कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.)
— संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन —
क्रमांक / 1843 / उत्कृष्ट अंग्रेजी मा./संविदा भर्ती/2025-26
जशपुर दिनांक : 26/06/2025
छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, अटल नगर, रायपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, बगिमा, बासेनखार, कोनपानी, ईनडोर, कोवेली, तपकरा एवं लोदाम हेतु संविदा भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु शिक्षकों एवं कार्यालय स्टॉफ की भर्ती की जानी है। उक्त भर्ती आयोजन हेतु निर्धारित तिथि पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।
अतः कुल 11 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए स्वीकृत एवं रिक्त व्याख्याता, प्राचार्य/शिक्षक/सहायक शिक्षक एवं विभिन्न वर्ग के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के पदों (स्वीकृति क्रमांक 2-03, स्कूल शिक्षा विभाग, रायपुर) हेतु उक्त कार्यालयीन स्टॉफ के संविदा पदों पर इच्छुक अभ्यर्थियों से विज्ञापन प्रकाशन दिनांक से 11.07.2025 को संध्या 11:59 बजे तक केवल ऑनलाईन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। वेबसाइट www.jashpur.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरें। ऑनलाईन आवेदन पत्र के अतिरिक्त अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र केवल ऑनलाईन स्वीकार किये जाएंगे। ऑफलाईन अथवा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।




