सरकारी नौकरी:DSSSB ने असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर निकाली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, सैलरी 1 लाख 12 हजार तक

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी स्कूलों में 1180 असिस्टेंट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।

DSSSB Recruitment

POST :- PRIMARY TEACHER

NUMBER OF POST :- 1180

Application Starting Date :- 17/09/25

Application Last Date :- 16/10/25

Application Fees :- 100

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट टीचर (डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन)1055
असिस्टेंट टीचर (नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन)125

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास।
  • डीएलएड की डिग्री।
  • सीटीईटी का वैलिड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।

एज लिमिट :

  • अधिकतम 30 वर्ष
  • आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

फीस :

  • जनरल : 100 रुपए
  • महिला, एससी, एसटी,दिव्यांग : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

मेरिट बेसिस पर

सैलरी :

35,400 – 1,12,400 रुपए प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन :

  • DSSSB की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  • DSSSB Recruitment Advt 6/2024 पर क्लिक करें।
  • अप्लाय ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट कर दें।
  • इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

You Missed

DSSSB ( Delhi Subordinate Selection Board )

DSSSB ( Delhi Subordinate Selection Board )

SBI Specialist Officer Recruitment

SBI Specialist Officer Recruitment

Power Grid Corporation Of India Recruitment

Power Grid Corporation Of India Recruitment

JHARKHAND HOME GUARD RECRUITMENT

DELHI DEVLOPMENT AUTHORITY (DDA) RECRUITMENT

CG Vyapam Recruitment 2025