Current Affairs 10/01/25

उद्घाटन (INAUGURATION)

1. पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 जनवरी को ओडिशा में भुवनेश्‍वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।

  • इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
  • उद्घाटन के मौके पर पीएम ने 3 सप्ताह के लिए चलने वाली प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का संचालन प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत किया जाएगा।
  • 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत की थी।

निधन (DEATH)

2. फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ:

मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का 8 जनवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया।

  • नंदी 73 साल के थे और पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे।
  • उन्होंने ‘चमेली’, ‘सुर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी 24 फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
  • वे ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे।
  • वे 1998 से 2004 के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा में शिवसेना के सांसद रहे।
  • उन्होंने अंग्रेजी कविताओं की 40 से अधिक किताबें लिखी थीं। उन्होंने कविताओं का बंगाली, उर्दू और पंजाबी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन भी किया था।

साइंस एंड टेक (SCIENCE & TECH)

3. ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली:

इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की डॉकिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।

  • 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच अत्यधिक बहाव (Drift) का पता लगाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।
  • इससे पहले स्पेस डॉकिंग 7 जनवरी को होनी थी, लेकिन तब भी इसे टालना पड़ा था।
  • इसरो ने 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया था।
  • इसके तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी से 470 किमी ऊपर डिप्लॉय किया गया।

स्कीम (SCHEME)

4. मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की:

राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए मध्यप्रेदश सरकार ने 8 जनवरी को पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना लॉन्च की।

  • मुख्यमंत्री ने टीटी नगर स्टेडियम में राज्य युवा उत्सव-2025 के समापन कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया।
  • योजना के तहत, राज्य सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश में संभागवार 10 स्थानों पर पार्थ सेंटर खोलने जा रही है।
  • इन सेंटर्स पर केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को फिजिकल व मेंटल ट्रेनिंग दिलाएगी जाएगी।
  • यह पार्थ सेंटर विभाग के उन परिसरों में स्थापित किए जाएंगे, जहां एथलेटिक्स ट्रैक हैं।
  • अभी सिर्फ 3 माह का एक कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए प्रशिक्षु युवा को एक से डेढ़ हजार रुपए के बीच शुल्क चुकाना होगा।
  • इसके बाद में शार्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स भी तैयार किए जाएंगे।

स्पोर्ट (SPORT)

5. मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:

न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 8 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

  • गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3531 रन बनाए।
  • वे वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 7,346 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग हैं।
  • अभी वे सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ऑकलैंड एसेस की कप्तानी कर रहे हैं।

मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)

6. ऑस्कर-2025 की रेस में वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्में :

द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने 8 जनवरी को ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी की।

  • 5 फिल्मों में ‘ऑस्कर 2025’ की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदूजीविथमः द गोट लाइफ’, सूर्या की ‘कंगूवा’, रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और अली फजल व ऋचा चड्डा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ शामिल है।
  • योग्य पाई गईं सभी 232 फिल्मों के बीच वोटिंग की जाएगी, जिसके बाद इन्हें ऑस्कर 2025 में फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।
  • वोटिंग 12 जनवरी तक चलेगी, फिर 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर नॉमिनेट हुईं फिल्मों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।
  • Related Posts

    • November 3, 2024
    BDL ( Bharat Dynamics Limeted )

    Click here for more details

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    DSSSB ( Delhi Subordinate Selection Board )

    DSSSB ( Delhi Subordinate Selection Board )

    SBI Specialist Officer Recruitment

    SBI Specialist Officer Recruitment

    Power Grid Corporation Of India Recruitment

    Power Grid Corporation Of India Recruitment

    JHARKHAND HOME GUARD RECRUITMENT

    DELHI DEVLOPMENT AUTHORITY (DDA) RECRUITMENT

    CG Vyapam Recruitment 2025