उद्घाटन (INAUGURATION)
1. पीएम मोदी ने 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9 जनवरी को ओडिशा में भुवनेश्वर के जनता मैदान में 18वें प्रवासी भारतीय दिवस का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
- इस कार्यक्रम में 70 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।
- उद्घाटन के मौके पर पीएम ने 3 सप्ताह के लिए चलने वाली प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
- प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का संचालन प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना के तहत किया जाएगा।
- 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की शुरुआत की थी।
निधन (DEATH)
2. फिल्ममेकर प्रीतीश नंदी का निधन हुआ:
मशहूर फिल्ममेकर और पत्रकार प्रीतीश नंदी का 8 जनवरी को हार्ट अटैक से निधन हो गया।
- नंदी 73 साल के थे और पैंक्रियाटिक कैंसर से पीड़ित थे।
- उन्होंने ‘चमेली’, ‘सुर’ और ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी 24 फिल्में प्रोड्यूस की थीं।
- वे ‘द इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया’ के संपादक रहे।
- वे 1998 से 2004 के बीच महाराष्ट्र से राज्यसभा में शिवसेना के सांसद रहे।
- उन्होंने अंग्रेजी कविताओं की 40 से अधिक किताबें लिखी थीं। उन्होंने कविताओं का बंगाली, उर्दू और पंजाबी से इंग्लिश में ट्रांसलेशन भी किया था।
साइंस एंड टेक (SCIENCE & TECH)
3. ISRO ने स्पेडेक्स मिशन की डॉकिंग दूसरी बार टाली:
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने एक बार फिर स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) मिशन की डॉकिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया।
- 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच अत्यधिक बहाव (Drift) का पता लगाने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया।
- इससे पहले स्पेस डॉकिंग 7 जनवरी को होनी थी, लेकिन तब भी इसे टालना पड़ा था।
- इसरो ने 30 दिसंबर को श्रीहरिकोटा से SpaDeX यानी स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन लॉन्च किया था।
- इसके तहत PSLV-C60 रॉकेट से दो स्पेसक्राफ्ट को पृथ्वी से 470 किमी ऊपर डिप्लॉय किया गया।
स्कीम (SCHEME)
4. मध्यप्रेदश सरकार ने पार्थ योजना लॉन्च की:
राज्य में बेरोजगारी कम करने के लिए मध्यप्रेदश सरकार ने 8 जनवरी को पुलिस, आर्मी रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग एंड हुनर (पार्थ) योजना लॉन्च की।
- मुख्यमंत्री ने टीटी नगर स्टेडियम में राज्य युवा उत्सव-2025 के समापन कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया।
- योजना के तहत, राज्य सरकार खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश में संभागवार 10 स्थानों पर पार्थ सेंटर खोलने जा रही है।
- इन सेंटर्स पर केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय अर्धसैनिक बल और भारतीय सेना में जाने के इच्छुक युवाओं को फिजिकल व मेंटल ट्रेनिंग दिलाएगी जाएगी।
- यह पार्थ सेंटर विभाग के उन परिसरों में स्थापित किए जाएंगे, जहां एथलेटिक्स ट्रैक हैं।
- अभी सिर्फ 3 माह का एक कोर्स तैयार किया गया है। इसके लिए प्रशिक्षु युवा को एक से डेढ़ हजार रुपए के बीच शुल्क चुकाना होगा।
- इसके बाद में शार्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉन्ग टर्म कोर्स भी तैयार किए जाएंगे।
स्पोर्ट (SPORT)
5. मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:
न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 8 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- गप्टिल ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 3531 रन बनाए।
- वे वनडे में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 7,346 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे आगे रॉस टेलर और स्टीफन फ्लेमिंग हैं।
- अभी वे सुपर स्मैश टूर्नामेंट में ऑकलैंड एसेस की कप्तानी कर रहे हैं।
मिसलीनियस (MISCELLANEOUS)
6. ऑस्कर-2025 की रेस में वीर सावरकर समेत भारत की 5 फिल्में :
द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एंड साइंस ने 8 जनवरी को ऑस्कर 2025 के लिए योग्य पाई गईं फिल्मों की लिस्ट जारी की।
- 5 फिल्मों में ‘ऑस्कर 2025’ की रेस में पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘आदूजीविथमः द गोट लाइफ’, सूर्या की ‘कंगूवा’, रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ और अली फजल व ऋचा चड्डा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ शामिल है।
- योग्य पाई गईं सभी 232 फिल्मों के बीच वोटिंग की जाएगी, जिसके बाद इन्हें ऑस्कर 2025 में फाइनल नॉमिनेशन मिलेगा।
- वोटिंग 12 जनवरी तक चलेगी, फिर 17 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर नॉमिनेट हुईं फिल्मों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।





