करेंट अफेयर्स 28 अक्टूबर:

1. प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया : पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने 28 अक्टूबर को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। TASL गुजरात के वडोदरा में स्थित है। इसे C-295 विमानों के निर्माण के लिए स्थापित किया गया है।

2. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारत मंडपम में ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया : 28 अक्टूबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया। इसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में 28 और 29 अक्टूबर को किया जा रहा है।

3. ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने SBI को 2024 के लिए भारत का बेस्ट बैंक बताया : 27 अक्टूबर को ग्लोबल फाइनेंस ने भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI को 2024 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ बैंक नामित किया। मैगजीन ने वाशिंगटन में अपने 31वें वार्षिक सर्वश्रेष्ठ बैंक पुरस्कार समारोह में SBI को 2024 की बेस्ट बैंक के रूप में मान्यता दी।

4. भारत ने ‘अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024’ में 9 मेडल जीते : भारतीय कुश्ती दल ने अपने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 9 मेडल जीते। इसमें एक गोल्ड, 1 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज शामिल हैं। पिछले साल भी भारतीय कुश्ती दल ने तिराना में आयोजित अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में 9 मेडल जीते थे।

  • अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 का आयोजन विश्व कुश्ती शासी निकाय यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने किया।
  • तिराना चैंपियनशिप में फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन कुश्ती के 10 भार वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं थीं।
  • चैंपियनशिप में 23 वर्ष से कम आयु के पुरुष और महिला दोनों पहलवानों ने भाग लिया।
  • भारत ने अंडर 23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में 30 सदस्यीय कुश्ती दल भेजा था।
  • चिराग चिक्कारा ने भारत के लिए एकमात्र गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कॉम्पटीशन में यह मेडल हासिल किया।
  • यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग दुनिया में कुश्ती खेल की गवर्निंग बॉडी है।
  • इसकी स्थापना 1921 में अंतर्राष्ट्रीय एमेच्योर रेसलिंग फेडरेशन के रूप में की गई थी।
  • इसका मुख्यालय कोर्सियर-सुर-वेवे, स्विट्जरलैंड में है।
  • इसके मौजूदा अध्यक्ष नेनाद लालोविक हैं।

5. अफगानिस्तान ए ने श्रीलंका ए को हराकर 2024 इमर्जिंग एशिया कप जीता : अफगानिस्तान ए पुरुष क्रिकेट टीम ने श्रीलंकाई ए टीम को सात विकेट से हराकर छठा एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2024 जीता।

  • इससे पहले अफगानिस्तान-ए की टीम ने साल 2017 और 2019 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
  • एशियाई क्रिकेट परिषद ने 18-27 अक्टूबर 2024 तक ओमान में छठे एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का आयोजन किया।
  • यह पहली बार था कि एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप टी20 प्रारूप में आयोजित किया गया था।
  • एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के नियमित टेस्ट खिलाड़ी भाग नहीं लेते हैं।
  • अफगानिस्तान के अल्लाह मोहम्मद गजनफर 14 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच बने।
  • टूर्नामेंट में 368 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के सेदिकुल्लाह अटल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
  • छठा एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप टी-20 प्रारूप में आयोजित किया गया था,और आठ एशियाई टीमों ने इसमे भाग लिया।
  • भारत टीम के कप्तान तिलक वर्मा थे और टीम में मुख्यत: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के खिलाड़ी शामिल थे।
  • एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप का आयोजन एशियाई क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा किया जाता है।
  • पहला एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2013 में सिंगापुर में आयोजित किया गया था।
  • पहले पांच एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किए गए, जबकि छठा टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया।

आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY)

28 अक्टूबर का इतिहास : 1955 में आज ही के दिन माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स का वाशिंगटन में जन्म हुआ था। वे एक अमेरिकी बिजनेस मैग्नेट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, निवेशक, लेखक और परोपकारी व्यक्ति हैं। माइक्रोसॉफ्ट में अपने करियर के दौरान, गेट्स ने अध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), अध्यक्ष और मुख्य सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट के पदों पर कार्य किया।

 

  • 2005 में चेकोस्लोवाकिया देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
  • 1955 में इजिप्ट और सऊदी अरब ने रक्षा संधि पर साइन किए थे।
  • 1954 में अर्नेस्ट हेमिंग्वे को साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला था।
  • 1944 में दूसरे विश्व युद्ध में जर्मनी के घटक बुलगारिया ने बिना शर्त सोवियत संघ के सामने समर्पण किया था।
  • 1913 में जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई थी।
  • 1886 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रांस से उपहार में मिली ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का अनावरण किया था।
  • 1863 में जेनेवा मे हुए कांफ्रेंस के तहत अंतरराष्ट्रीय रेड क्रास समिति का गठन किया गया था।
  • 1851 में बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोशिएसन की स्थापना हुई थी।

घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए हमारे दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप करें।

Mobile Number :- 9111217434, 6267849433

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।