CURRENT AFFAIRS 30/07/25

करेंट अफेयर्स

1. दिव्या देशमुख ने चेस विमेंस वर्ल्डकप जीता

19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस का FIDE महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया है।

  • वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बन गईं।
  • हम्पी के खिलाफ फाइनल में दिव्या ने दोनों प्रमुख मुकाबले ड्रॉ खेले।
  • फिर, सोमवार को टाईब्रेक राउंड हुआ, जिसमें दिव्या ने 2.5-1.5 के स्कोर से मैच जीता।
  • इसके साथ ही वो सबसे यंग फीमेल वर्ल्ड चैंपियन बनीं।

2. 1 अगस्त से लागू होंगे UPI के नए नियम

1 अगस्त, 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI के नए नियम लागू हो रहे हैं।

  • इसके तहत यूजर्स एक दिन में 50 से ज्यादा बार UPI एप के जरिए बैलेंस चेक नहीं कर सकेंगे।
  • ऑटो-पे अब दिन में किसी भी समय नहीं, बल्कि तय समय स्लॉट्स में होंगे।
  • अगर कोई पेमेंट अटक जाता है तो उसका स्टेटस सिर्फ 3 बार चेक कर सकते हैं, वो भी हर बार 90 सेकेंड के गैप के साथ।
  • पेमेंट सिस्टम को तेज, सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे पेश किया है।

3. इंग्‍लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता

27 जुलाई को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड ने UEFA महिला यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 जीता।

  • इंग्‍लैंड ने लगातार दूसरी बार ये खिताब हासिल किया।
  • फाइनल मुकाबला स्विट्जरलैंड के बासेल में सेंट जैकब-पार्क में हुआ।
  • मैच में क्‍लो केली ने निर्णायक गोल किया।
  • इंग्लैंड की गोलकीपर हनाह हैम्पटन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
  • वहीं, स्पेन की खिलाड़ी ऐटाना बोनामाटी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं।
  • Related Posts

    • December 7, 2024
    Current Affairs 06/12/2024

    इवेंट (EVENT) 1. पीएम मोदी ने ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 दिसंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहले ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव 2024’ का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    DRDO CVRDE RECRUITMENT 2025

    AIIMS NORCET RECRUITMENT 2025

    CURRENT AFFAIRS 30/07/25

    Indian Bank Recruitment 2025

    RVUNL Recruitment 2025

    Railway ICF Recruitment 2025